Naina Hindi Lyrics – Arijit Singh | Dangal

Naina
Naina

Naina lyrics in Hindi from movie Dangal sung by Arijit Singh, lyrics penned by Amitabh Bhattacharya, music composed by Pritam. Starring Aamir Khan, Sakshi Tanwar, Fatima Sana Shaikh, Sanya Malhotra, Zaira Wasim, Suhani Bhatnagar.

Tittle SongNaina
Another Love Movie/AlbumDangal
Singer Singer(s)Arijit Singh
Writter LyricsAmitabh Bhattacharya
Writter MusicPritam
lABEL Music LabelZee Music Company

Naina Lyrics in Hindi

झूठा जग रैन बसेरा
सांचा दर्द मेरा
मृग-तृष्णा सा मोह पिया
नाता मेरा तेरा
नैना.. जो सांझ ख्वाब देखते थे
नैना.. बिछड़ के आज रो दिए हैं यूँ
नैना.. जो मिलके रात जागते थे
नैना.. सेहर में पलकें मीचते हैं यूँ

जुदा हुए कदम
जिन्होंने ली थी ये कसम
मिलके चलेंगे हर्दम
अब बांटते हैं ये ग़म
भीगे नैना.. जो खिडकियों से हांकते थे
नैना.. घुटन में बंद हो गए है यूँ

सांस हैरान है
मन परेशान है
हो रही सी क्यूँ रुआंसा ये मेरी जान है

क्यूँ निराशा से है
आस हारी हुयी
क्यूँ सवालों का उठा सा
दिल में तूफ़ान है
नैना.. थे आसमान के सितारे
नैना.. ग्रहण में आज टूटते हैं यूँ
नैना.. कभी जो धुप सेंकते थे
नैना.. ठहर के छाओं ढूंढते हैं यूँ

जुदा हुए कदम
जिन्होंने ली थी ये कसम
मिलके चलेंगे हर्दम
अब बांटते हैं ये ग़म
भीगे नैना.. जो साँझ ख्वाब देखते थे
नैना.. बिछड़ के आज रो दिए हैं यूँ

Video

Watch the video of this song on YouTube Naina – Dangal | Aamir Khan | Arijit Singh | Pritam | Amitabh Bhattachary

See this also

Share on Social Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *