
Kuch Din Hindi Lyrics from movie Kaabil sung by Jubin Nautiyal, lyrics penned by Manoj Muntashir, music composed by Rajesh Roshan. Starring Hrithik Roshan And
![]() | Kuch Din |
![]() | Kaabil |
![]() | Jubin Nautiyal |
![]() | Manoj Muntashir |
![]() | Rajesh Roshan |
![]() | T-Series |
Kuch Din Lyrics in Hindi
कुछ दिन से मुझे तेरी आदत हो गयी है
कुछ दिन से मुझे तेरी आदत हो गयी है
कुछ दिन से मेरी तू ज़रुरत हो गयी है
तेरे लवों से मैं हसूं
तेरी लहरों में बहूँ
मुझको कसम लगे अगर
तेरे बिना मैं जियूं
कुछ दिन से मुझे तेरी आदत हो गयी है
कुछ दिन से मेरी तू ज़रुरत हो गयी है
तेरे लवों से मैं हसूं
तेरी लहरों में बहूँ
मुझको कसम लगे अगर
तेरे बिना मैं जियूं
तेरी हवा में ही उडूं मैं आज कल
मैं आज कल
तेरे कदम से ही चलूँ मैं आज कल
मैं आज कल
कुछ भी नहीं मुझ में मेरा
जो भी है वो है तेरा
कुछ दिन से मुझे तेरी आदत हो गयी है
अक्सर अता पता मेरा रहता नहीं
रहता नहीं
कोई निशान मेरा कही मिलता नहीं
मिलता नहीं
ढूंढा गया जब भी मुझे
तेरी गली में मिला
कुछ दिन से मुझे तेरी आदत हो गयी है
कुछ दिन से मेरी तू ज़रुरत हो गयी है
तेरे लवों से मैं हसूं
तेरी लहरों में बहूँ
मुझको कसम लगे अगर
तेरे बिना मैं जियूं
Video
Watch the video of this song on YouTube Kuch Din (Full Video Song) | Kaabil | Hrithik Roshan, Yami Gautam | Jubin N
See this also
- Kisi Se Pyar Ho Jaye – Jubin Nautiyal | Kaabil
- Mon Amour Lyrics – Kaabil | Vishal Dadlani
- Tu Hi Hai Hindi Lyrics – Dear Zindagi
- So Lene De – Jubin Nautiyal (Ground Zero)
- Khudaya Ishq Lyrics – Arijit Singh, Shilpa Rao