Apni Azadi Ko Hum Lyrics in Hindi – Md. Rafi

Apni Azadi Ko Hum
Apni Azadi Ko Hum

Apni Azadi Ko Hum Lyrics in Hindi from the patriotic movie  Leader (1964). Shakeel Badayuni’s inspirational lyrics are set to an appropriate energetic tune by Naushad and very suitably rendered by Md. Rafi. This song realize us the value of the independence that our ancestors have brought us at the cost of so many lives and sacrifices

Tittle SongApni Azadi Ko Hum
Another Love Movie/AlbumLeader (1964)
Singer Singer(s)Md. Rafi
Writter LyricsNaushad
Writter Music
lABEL Music Label Saregama

Apni Azadi Ko Hum Lyrics in Hindi

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
सर झुका सकते नहीं
हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है
हमने ये नेमत पाई है
सैकड़ों क़ुरबानियाँ देकर ये दौलत पाई है
हमने ये दौलत पाई है
मुस्कराकर खाई हैं सीनों पे अपने गोलियाँ
सीनों पे अपने गोलियाँ
कितने वीरानों से गुज़रे हैं तो जन्नत पाई है
ख़ाक में हम अपनी इज़्ज़त को मिला सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

क्या चलेगी ज़ुल्म की अहले वफ़ा के सामने
अहले वफ़ा के सामने
जा नहीं सकता कोई शोला हवा के सामने
शोला हवा के सामने
लाख फ़ौजें ले के आई अमन का दुश्मन कोई
लाख फ़ौजें ले के आई अमन का दुश्मन कोई
रुक नहीं सकता हमारी एकता के सामने
हम वो पत्थर हैं जिसे दुश्मन हिला सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

वक़्त की आवाज़ के हम साथ चलते जाएंगे
हम साथ चलते जाएंगे
हर क़दम पर ज़िंदगी का रुख़ बदलते जाएंगे
हम रुख़ बदलते जाएंगे
गर वतन में भी मिलेगा कोई गद्दार-ए-वतन
जो कोई गद्दार-ए-वतन
अपनी ताक़त से हम उसका सर कुचलते जाएंगे
एक धोखा खा चुके हैं और खा सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

बंदे मातरम.. बंदे मातरम..
बंदे मातरम.. बंदे मातरम..

Video

Watch the video of this song on YouTube अपनी आज़ादी को हम | Apni Azadi Ko Hum (HD) | Dilip Kumar | Leader(1964) | 

See this also

Share on Social Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *