Tere Naal Ishqa Lyrics – Shivaay | Kailash Kher

Tere Naal Ishqa
Tere Naal Ishqa

Tere Naal Ishqa song lyrics in hindi from movie SHIVAAY sung by kailash Kher. The song is written
By Sayeed Quadri and composed by Mithoon.

Tittle SongTere Naal Ishqa
Another Love Movie/AlbumSHIVAAY
Singer Singer(s)kailash Kher
Writter LyricsSayeed Quadri
Writter MusicMithoon
lABEL Music LabelT-Series

Tere Naal Ishqa Lyrics in Hindi

ओ..
तेरी तरह मुझे दुनियां में
नहीं कोई चाह सकता
तेरे दिल में फ़िक्र मेरी
रहे शाम ओ सुबह

तेरे दिल में हर पल हर दम है
ख्याल मेरा ही बस्ता
तेरे लभ पे ज़िक्र मेरा
रहे शाम ओ सुबह

तेरे साथ हूँ महफूज़ सदा
इतना तुझपे है यकीन मेरा
तपती जलती इन राहों में
तू साया मेरा

सेहरा भी है गुलशन बन जाता
खुशबु की तरह जब तू आता
इस ज़िन्दगी में हर घडी
चाहूँ तेरी पनाह

तेरे नाल इश्का मेरा
तेरे नाल इश्का मेरा
लगता इबादत वर्गा
तेरे नाल इश्का मेरा मेरा ज्यादा
मैं दे दु सदका ज्यादा मैं दे दु सदका
लगता इबादत वर्गा
तेरे नाल इश्का मेरा मेरा

आ..

तपती जलती इन राहों में
तू साया मेरा

हो इक तेरे सीने से लग कर ही
मेरे दिल को आये सुकून
जब ग़म कोई सताए मुझे
मैं तुझे ही तो देखूं

जज़्बात मेरे न कोई समझा
इस दुनियां में इक तेरे सिवा
हर दिन हर सब तेरी बाहों में
है चैन मिला

सेहरा भी है गुलशन बन जाता
खुशबु की तरह जब तू आता
इस ज़िन्दगी में हर घडी
चाहू तेरी पनाह

तेरे नाल इश्का मेरा
लगता इबादत वर्गा
तेरे नाल इश्का मेरा मेरा ज्यादा
मैं दे दु सदका ज्यादा मैं दे दु सदका
लगता इबादत वर्गा
तेरे नाल इश्का मेरा मेरा

हो तेरा नाम मैं जिस भी घडी
होंठों पे लाता हूँ
लफ़्ज़ों में कहीं
खुद ही छुपा एहतराम में पाता

चाहे देख लू मैं सारा ये जहाँ
सबसे हसीन मंज़र तू मेरा
रहता बस्ता निगाहों में
इक चेहरा तेरा

सेहरा भी है गुलशन बन जाता
खुशबु की तरह जब तू आता
इस ज़िन्दगी में हर घडी
चाहू तेरी पनाह

तेरे नाल इश्का मेरा
तेरे नाल इश्का मेरा
लगता इबादत वर्गा
तेरे नाल इश्का मेरा मेरा ज्यादा
मैं दे दु सदका ज्यादा मैं दे दु सदका
लगता इबादत वर्गा
तेरे नाल इश्का मेरा मेरा

मेरे संग तू सदा
तू है साया मेरा
चाहू तेरी पनाह

ओ.. मेरे संग तू सदा
तू है साया मेरा
चाहू तेरी पनाह

Video

Watch the video of this song on YouTube Tere Naal Ishqa Video Song || SHIVAAY || Kailash Kher | Ajay Devgn | T-Series

See this also

Share on Social Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *