The Breakup Song – Ae Dil Hai Mushkil

The Breakup song
The Breakup song

The Breakup song lyrics in Hindi from movie Ae Dil Hai Mushkil sung by Arijit Singh, Badshah, Jonita Gandhi, Nakash Aziz. Music composed by Pritam and lyrics penned by Amitabh Bhattacharya. Starring Aishwariya Rai, Ranvir Kapoor and Anushka Sharma

Tittle SongThe Breakup song
Another Love Movie/AlbumAe Dil Hai Mushkil
Singer Singer(s)Arijit Singh, Badshah, Jonita Gandhi, Nakash Aziz
Writter LyricsAmitabh Bhattacharya
Writter MusicPritam
lABEL Music LabelSony Music India

The Breakup song Lyrics in Hindi

ब्रेकअप सोंग, ब्रेकअप सोंग
करदे दिल की फीलिंग स्ट्रोंग
साडे चार मिनट लॉन्ग
ब्रेकअप सोंग, ब्रेकअप सोंग
ब्रेकअप ब्रेकअप ब ब.. ब्रेकअप सोंग
ब्रेकअप ब्रेकअप ब ब.. ब्रेकअप सोंग

अंग्रेजी चिड़िया की खातिर
देशी दिल मेरा तोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया
उसे छोड़ दिया
उसकी काली करतूतों ने
उसका भांडा फोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया
उसे छोड़ दिया

दिल पे पत्थर रख के
मुंह पे मेकअप कर लिया
ओह दिल पे पत्थर रख के
मुंह पे मेकअप कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
सुबह सवेरे उठ के मैंने
ये सब कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया

हमको बिन बताये तूने
ये कब कर लिया
अरे हमको बिन बताये तूने
ये कब कर लिया
ओह तेरे सैयां जी से काहे
तूने ब्रेकअप कर लिया
तेरे सैयां जी से काहे
तूने ब्रेकअप कर लिया

सुबह सवेरे उठ के मैंने
ये सब कर लिया
तेरे सैयां जी से काहे
तूने ब्रेकअप कर लिया

ब ब.. ब्रेकअप सोंग

कुछ दिन तो रोना धोना बुम्पेर किया
और फिर डिलीट उसका नंबर किया
आंसू जो सूखे सीधा पार्लर गया
पार्लर में जाके शैम्पू जमकर किया

कॉलेज की सहेलियों से कैचप कर लिया
अरे कॉलेज की सहेलियों से कैचप कर लिया
जिनको मिल ना पायी उनको व्हाटअप कर दिया

मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
सुबह सवेरे उठ के मैंने
ये सब कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया

लुक बेबी मुझे लगता है की
जो भी तूने किया है वो वैरी वैरी राईट है
भूत काल को भूल जा अब तू
आने वाला फ्यूचर वैरी वैरी ब्राइट है

मैं हूँ न बेबी साथ तेरे
पार्टी शार्टी होनी पूरी नाईट है
माइंड न करना जो थोड़ा ज्यादा बोल दूं
क्यूंकि बाँदा वैरी वैरी टाइट है

उसे फोन मिला और गाली दे
फोटो जला के करदे राख
साले तेरी माँ की आँख

कल्टी हुआ जो सैयां स्टुपिड तेरा
जीवित हुआ फिर से क्यूपिड तेरे
बासी रिलेशनशिप का लेबल हटा
दुनिया को तू है अवेलेबल बता

तेरे सोये अरमानो को वेक-उप कर दिया
अरे मेरे सोये अरमानो को वेक-उप कर दिया
के तेरे सैयां जी से आहा
तूने ब्रेकअप कर लिया

(तेरे सैयां जी से काहे तूने
ओह तेरे सैयां जी से काहे तूने
ब्रेकअप कर लिया) x 2

ब ब.. ब्रेकअप सोंग..
करदे दिल की फीलिंग स्ट्रोंग..

Video

Watch the video of this song on YouTube The Breakup Song Full Video – ADHM|Ranbir, Anushka|Arijit,Badshah,Jonita

See this also

Share on Social Platforms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *